Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। नगर पंचायत में पूर्व सभासद एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तालाबंदी करने से मची रही अफरा-तफरी

जौनपुर। नगर पंचायत में पूर्व सभासद एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तालाबंदी करने से मची रही अफरा-तफरी

जौनपुर। मड़ियाहूं नगर पंचायत के पूर्व सभासदों द्वारा शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय पर ताला बंद करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया। सभासदों ने अधिशासी अधिकारी पर दस्तावेजों के हेरफेरी का आरोप लगाते हुए सभी दस्तावेजों को तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की।
शनिवार को शासन द्वारा नामित सदस्य डॉ. अरुण कुमार मिश्रा व पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष डा परमजीत सिंह के नेतृत्व में अन्य सभासद समेत दर्जनों लोग नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गए और वहां पर उपस्थित लिपिक से कार्यवाही रजिस्टर, सूचना रजिस्टर, हाउस टैक्स रजिस्टर, नक्शा रजिस्टर, संपत्ति रजिस्टर आदि पत्रावली को देखने की बात कहने लगे जिस पर लिपिक ने रजिस्टर दिखाने में असमर्थता व्यक्त की। जिससे आक्रोशित सभासदों ने कार्यालय से कर्मचारियों को बाहर निकाल कर तालाबंदी करते हुए धरने पर बैठ गए। सभासदों का आरोप है कि पिछले कई साल से कार्यालय में उक्त रजिस्टर नहीं उपलब्ध है जब जब मांगा जाता है तो अधिशासी अधिकारी द्वारा टाल मटोल किया जाता है। सभासदों द्वारा धरने पर बैठे जाने की खबर सुनकर तहसील दिवस में उपस्थित अपर जिलाधिकारी गणेश प्रसाद मौके पर पहुंचकर सभासदों से उनकी शिकायतों से संबंधित ज्ञापन लेते हुए अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि ज्ञापन में अंकित सभी रजिस्टर उपलब्ध कराया जाय। जिस पर अधिशासी अधिकारी द्वारा कुछ रजिस्टर को उपलब्ध न कराए जाने पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि उपरोक्त रजिस्टर जल्द से जल्द मेरे कार्यालय में उपलब्ध कराया जाय। इस दौरान उप जिलाधिकारी लाल बहादुर, तहसीलदार राम सुधार, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह, निर्वतमान सभासद मनोज चौरसिया, मोहनलाल चौरसिया, राकेश गुप्ता, डॉक्टर परमजीत सिंह, विनोद निगम, दिलीप साहू, विनोद जायसवाल, राजेश केसरी, अनिल गुप्ता, विनोद मौर्या, जुगनू मोदनवाल, रवि मौर्या, सोनू जायसवाल समेत अन्य लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!