जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर पुलिस उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध में सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर मय पुलिस बल के साथ क्षेत्र में मामूर होकर बीते बुधवार को ग्राम नरायनडीह में मिले अधजले शव के वांक्षित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अनुपम यादव उर्फ डीएम पुत्र रामकुमार यादव निवासी नरायनडीह थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष की तलाश में था कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि वह इस समय अपने घर पर आया है। तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत पुलिस में लिया गया व अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा रहा हैं । एसओ विवेक तिवारी ने बताया कि अभी के पुलिस पूछताछ से व अभी तक की विवेचना से घटना का विवरण इस प्रकार हैं कि अभियुक्त अनुपम यादव उर्फ डीएम मृतक विनोद कुमार यादव उर्फ नन्हकू को उसके घर से मंगलवार को रात्रि के लगभग 09.30 बजे लेकर गया और दारु के ठेके से दारु खरीदा एवं फिर पेट्रोल पम्प पर जाकर अपनी गाड़ी में पेट्रोल भी भरवाया , तत्पश्चात अभियुक्त डीएम उर्फ अनुपम मृतक विनोद को अपने बगीचे में टीनसेड के पास ले गया एंव बाग के सामने स्थित लालता प्रसाद यादव के घर के पास रखे पुवाल को लेकर आये व वही पर बैठकर पुवाल जलाते हुए शराब पीने लगे । शराब पीते पीते मृतक विनोद यादव उर्फ नन्हकू लगभग बेहोश हो गया । तत्पश्चात आरोपी अनुपम यादव उर्फ डीएम ने नन्हकू उर्फ विनोद यादव को ठण्ड न लगे इसकी वजह से उसके ऊपर पुवाल डालकर पास में आग जलाकर अपने घर चला गया। जिससे उसी आग से धीरे धीरे दारु के नशे में बेहोश पड़े विनोद यादव उर्फ नन्हकू जल गये और उनकी मृत्यु हो गयी ।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 विवेक कुमार तिवारी थानाध्यक्ष थाना मुगराबादशाहपुर, हे0का0 ओमप्रकाश मिश्रा, का0 गया प्रसाद पटेल, का0 अभिमन्यू यादव आदि शामिल रहे।