मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । दूर संचार विभाग के पूर्व महाप्रबंधक प्रेमचंद तिवारी के पिता सेवा निवृत्त शिक्षक बृजनाथ तिवारी की 93 वर्ष की अवस्था में गुरुवार की शाम मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव स्थित अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली । उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई तथा उनके आवास पर पहुंच कर उनका अंतिम दर्शन कर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।
उनका अंतिम दर्शन कर लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षक राम अक्षयबर पाण्डेय , राम निधि पाण्डेय पूर्व ग्राम प्रधान शेर बहादुर सिंह, नागेन्द्र सिंह, मुरली धर पाण्डेय , पूर्व ग्राम प्रधान एवं प्रधान पति संतोष कुमार सिंह , राजेन्द्र सिंह , पत्रकार नानक चंद त्रिपाठी , हरिशंकर तिवारी, श्रीकांत केशरी सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर उनका अंतिम दर्शन कर अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित की । उनका अंतिम संस्कार प्रयागराज स्थित छतनाग घाट पर पर किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र प्रेम चंद तिवारी ने दी। वे अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके छोटे बेटे सुरेश चंद्र तिवारी है।