जौनपुर। रामपुर पुलिस ने नाजायज चाकू के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दे दिया है।
थानाध्यक्ष रामपुर दिव्य प्रकाश सिंह मय हमराह द्वारा इमलिया घाट पुल के ग्राम गोपालापुर में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने दौड़ाकर हल्का बल का प्रयोग करते हुये पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति द्वारा अपना नाम विनोद कुमार गौतम पुत्र स्व. सभाजीत गौतम निवासी ग्राम जमालापुर थाना रामपुर जौनपुर बताया। तलाशी के दौरान गिरफ्तार युवक के पास से एक नाजायज चाकु बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्त उपरोक्त को हिरासत में लेते हुये थाना हाजा में धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तारी के दौरान दिव्य प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष, दरोगा ऱाधेश्याम सिंह,भगवान यादव, पुलिस आकाश चौहान, सुरेन्द्र चौधरी मौजूद रहे।