जौनपुर। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की शाखा जौनपुर के जिलाध्यक्ष राम मूरत यादव की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व लेखाधिकारी बेसिक से मिलकर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज के 12जनवरी के आदेश में शासन द्वारा प्रान फार्म न भरने वाले कर्मचारियों के वेतन रोके जाने संबंधी आदेश के विरुद्ध स्थगन आदेश पारित किया है उक्त आदेश के साथ विशिष्ट बीटीसी एसोसिएशन के सदस्यों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा जौनपुर को माननीय उच्च न्यायालय की प्रति सौंपी गई जिस पर उन्होंने सहमति प्रदान की और किसी का वेतन अवरुद्ध न करने का आश्वासन दिया।नगरपालिका टाउन में बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री संजय कुमार मिश्र ने कहा कि एसोसिएशन 2005 से आज तक शिक्षक हित में अनवरत काम कर रहा है और करता रहेगा आप सब पूरी निष्ठा और मजबूती से संगठन के साथ लगे रहें प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा हैं कि संगठन जैसे मानदेय दिलवाया है वैसे पुरानी पेंशन के लिए भी मेमोरेंडम बनवाने हेतु लगा हुआ है सभी विश्वास रखें पुरानी पेंशन शिक्षक कर्मचारियों को प्राप्त होगी।इस मौके पर निरंजन प्रसाद बृजेश सिंह हेमंत पटेल राजन सिंह विजय श्रीवस्ताव कृष्ण मोहन पांडेय प्रदीप कुमार सिंह स्वतंत्र कुमार रमाशंकर यादव श्री प्रकाश पाल अखिलेश तिवारी राजू मयंक विश्वकर्मा प्रदीप अस्थाना राकेश यादव निशा मिश्रा संगीता सिंह अजय कुमार पाल, देवेंद्र कुमार सिंह(संरक्षक) ने मिलकर कोर्ट की प्रति सौंपी।