जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड कार्यालय के कैम्पस में स्थित सीडीपीओ कार्यालय में पुलिस के सामने आगनवाड़ी के बेटे ने सीडीपीओ को थप्पड़ों से जमकर पिटाई किया। भाग रहे आरोपी युवक को विरोध होने पर पुलिस ने दौड़ा कर केराकत कोतवाली ले गई।
गुरुवार की अपराहन सीडीपीओ और आगनवाड़ी में राशन उठाने को लेकर तुतू मै मै हुआ। आरोप है कि वहां मौजूद राहुल नाम का लड़का महिला आगनवाड़ी के साथ गलत व्यवहार करने लगा। जिससे मामला तूल पकड़ने लगा। सूचना पर मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी अपने सिपाहियों के साथ पहुंच गए।
बातचीत चल ही रहा था कि आगनवाड़ी का बेटा कार्यालय में पहुंचकर गाली गलौज करते हुए सीडीपीओ को कई थप्पड़ जड़ दिया और वहां खड़ी पुलिस इस नजारे को देखती रही। पुलिस के सामने ही सीडीपीओ की थप्पड़ों से पिटाई पर बाकी कर्मचारी आक्रोशित हो गए। जिसके बाद भाग रहे आरोपी को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ कर थाने ले गई। समाचार चलाएं जाने तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं किया था।