जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में साईबर अपराधियों द्वारा मोबाइल फोन हैक करके 16 हजार रूपए उड़ा दिये गये।भुक्तभोगी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की मांग की है।
साथनीय थाना क्षेत्र के बहोरिकपुर गांव निवासी अतुल कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि बीते मंगलवार को सुबह लगभग 8 बजकर 25 मिनट पर उसके मोबाइल फोन पर इंटरनेशनल नंबर से फोन आया। फोन उठाने पर फोन करने वाले ने कहा कि हलो आपने बैंक से लोन लिया है लेकिन जमा नहीं कर रहे हों। प्रार्थी के किसी भी तरह के लोन लेने से इंकार करने पर फोन कट गया और फोन कटते ही 16 हजार रूपए उनके बैंक एकाउंट से कट गये।उसके बाद फोन हैक कर लिया गया तथा उसके जानकार लोगों के पास अश्लील वीडियो क्लिप भेजा जाने लगा । अतुल कुमार त्रिपाठी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर रकम वापस कराने की मांग की है।