जौनपुर। पवारा पुलिस ने नाजायज गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में गुरुवार की सुबह सफलता हासिल किया है।
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान सजईकला तिराहे से आगे इण्डियन गैस एजेन्सी के पास से अभियुक्त दिनेश यादव पुत्र उदयराज यादव नि0 ग्रा 0 नेवादा, थाना पवाँरा जनपद जौनपुर उम्र करीब 30 वर्ष के कब्जे से एक थैले मे एक किलो 400 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद किया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त को समय साढ़े आठ बजे गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में पवारा थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया, का0 रणविजय यादव, का0 तेज बहादुर आदि शामिल रहे।