जौनपुर। रामपुर नगर पंचायत में कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह ने तिराहे चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था किया।
नगर पंचायत के रामपुर नहर से लेकर बरसठी तिराहा एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाबा राम चौरसिया के दुकान सामने एवं अस्थाई रामपुर थाने के सामने बने रैन बसेरा, स्टेट बैंक, कठवतिया तिराहा समेत 10 जगहों पर काफी संख्या में लकड़िया जलती देखी गई। कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंद राहगीर एवं स्थानीय लोग नगर पंचायत के अलाव से राहत महसूस किया। अलाव की अच्छी व्यवस्था को लेकर भदोही से सुखलालगंज जा रहे बाइक सवार आसिफ ने ठंड लगने के कारण रूककर अलाव तापा और नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी डॉ संजय कुमार के व्यवस्था की तारीफ भी किया। अलाव की व्यवस्था पर बोलते हुए आज चाची अधिकारी डॉग डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि नगर के 10 जगहों पर अलाव की व्यवस्था किया गया है। जहां पर अलाव की जरूरत हो वह हमारे फोन पर सूचना देकर ठंड से राहत पा सकता है।