जौनपुर। मड़ियाहूं नगर में गुरु गोविंद सिंह के 356वें पावन प्रकाश पर्व पर रविवार को नगर में कीर्तन शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युगो युगो अटल श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में नगर कीर्तन शोभायात्रा नगर के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज से तीन बजे प्रारंभ हुआ इस नगर कीर्तन यात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां गाजे-बाजे के साथ पूरे नगर में भ्रमण करते हुए गुरुद्वारा नानक साहिब मिश्राना मोहल्ला व कोतवाली, शहीद सरदार भगत सिंह तिराहा होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा वाराणसी रोड पर शाम 7:00 बजे पहुंचा। जहां पर एक सभा आयोजित करके इसका समापन किया गया लोगों में प्रसाद वितरण भी किया गया। इस नगर कीर्तन यात्रा को संपन्न कराने में मडियाहू पुलिस की भूमिका पूर्ण रूप से सक्रिय रही। इसमें श्री गुरु हरगोबिंद महाराज खालसा गतका दल व मिर्जापुर रागी जत्था ज्ञानी नरेंद्र सिंह गुरुबाग वाराणसी द्वारा कीर्तन में भाग लिया गया। इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में समूह संगत मडियाहू व जौनपुर ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मड़ियाहूं नगल पंचायत अध्यक्ष रूकसाना, कमाल अख्तर फारूकी, कवलजीत सिंह गब्बर, डा. परमजीत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह समेत हजारों लोग मौजूद रहे।