Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। दबंग युवक से समूचा गांव परेशान एक युवक को मारकर किया घायल।

जौनपुर। दबंग युवक से समूचा गांव परेशान एक युवक को मारकर किया घायल।

जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के करौदी कला गांव में एक दबंग ने युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। दबंग युवक से समूचा गांव परेशान हैं। सूचना के बावजूद पुलिस द्वारा उचित कानूनी कार्रवाई नहीं करने से लोगों में दहशत व्याप्त है।
करौदी कला गांव के अवध राज पटेल ने क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि गांव में मत्स्य पालन हेतु हमने 10 साल के लिए तालाब पट्टा लिया है। तालाब की रखवाली हेतु प्रार्थी का पुत्र तालाब पर रहता है। गांव का ही एक दबंग खुशी तिवारी उर्फ रवि तिवारी जो कि हर रोज शराब पीकर गांव के लोगों से गाली गलौज और मारपीट करता रहता है मनवढ़ टाइप का व्यक्ति है। दबंग खुशी तिवारी 27 दिसंबर को रात 9:00 बजे के करीब शराब पीकर मछली मारने के लिए हमारे पट्टे के तालाब पर आया तो हमारे पुत्र ने उसे किसी तरह समझा-बुझाकर तालाब के पास से हटाया। फिर दूसरे दिन यानी 28 तारीख को लगभग 8:00 बजे हमारा पुत्र खाना खाकर तालाब पर ही सोने के लिए जा रहा था तभी खुशी तिवारी ने पहुंचकर हमारे खेत से मटर का पौधा उखाड़ कर नुकसान करने लगा जिसके बाद लड़के ने हस्तक्षेप किया तो उसे किसी धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद हमारा पुत्र बेहोश हो गया। पता चलने पर जब हम लोग पहुंचे तो खुशी तिवारी मौके से भाग गया। दबंग खुशी तिवारी आए दिन अपनी हरकत कर पूरे गांव को परेशान करता रहता है। शिकायत लेकर जब हम सुरेरी थाने पर पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने उल्टे हमारे पुत्र को ही शांति भंग करने के आरोप में उप जिलाधिकारी कोर्ट में चालान कर दिया। जिसके कारण दबंग खुशी उर्फ रवि तिवारी का आतंक फैलता जा रहा है। अवध राज पटेल ने उपरोक्त दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!