Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन पुनीत कार्य होता है- बोली मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह।

जौनपुर। निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन पुनीत कार्य होता है- बोली मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह।

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के गोपालापुर बाजार में स्थित प्रकाश सेवा सदन पर आयोजित नेत्र शिविर में आयोजक डॉ ज्ञान प्रकाश एवं डॉ आलोक कुमार सिंह ने विदाई समारोह किया। 2 दिन पूर्व इस शिविर में 100 मरीजों के नेत्र का ऑपरेशन किया गया था। इस दौरान विदाई समारोह के मुख्य अतिथि जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी लक्ष्मी सिंह रही। विदाई समारोह के दौरान नेत्र चिकित्सा शिविर में आए सैकड़ों मरीजों को आयोजकों ने चश्मा कंबल एवं दवा देकर उनका विदाई किया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने कहा कि नेत्र ऑपरेशन कराकर डॉ आलोक सिंह एवं डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह ने पुनीत कार्य किया है । इस कार्य को हम अगले वर्ष लेजर विधि द्वारा और भी अच्छी तरीके से प्रशिक्षित डाक्टरों के माध्यम से करवाने का काम करेंगे।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अरविंद सिंह मखड़ू, पूर्व ग्राम प्रधान उमाकांत बरनवाल, सरस्वती पीजी कॉलेज के प्रबंधक मिंटू सिंह, डॉ रजनीश सिंह, डॉ अवनीश सिंह, संतोष मिश्रा, विपिन सिंह, प्रधान सिंटू सिंह, डा. अजय सिंह, डॉ संजीव दुबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!