जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कोदहूं गांव मे ताला तोड़कर हार्डवेयर की दुकान से लगभग तीस हजार रुपए का सामान चोर लेकर चंपत हो गये।भुक्तभोगी ने घटना की लिखित तहरीर थाने मे दे दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला पकड़ी गोदाम निवासी सुऐब अहमद की कोदहूं गांव मे एक हार्डवेयर की दुकान है।प्रतिदिन की तरह वह गुरुवार की शाम को दूकान बंद करके अपने घर चले आए ।शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था । अंदर गए तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। शाप से लगभग तीस हजार का सामान गायब था।भुक्तभोगी ने घटना की लिखित तहरीर थाने मे दे दी है। इस बाबत प्रभरी निरीक्षक रमेश यादव का कहना है कि तहरीर मिली है मामले की जांच करके उचित कार्यवाही की जाएगी।