Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। कबड्डी प्रतियोगिता दुनिया का बादशाह बोले आरएसएस के प्रांतीय कारवाह मुरली पाल!

जौनपुर। कबड्डी प्रतियोगिता दुनिया का बादशाह बोले आरएसएस के प्रांतीय कारवाह मुरली पाल!

जौनपुर। मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मड़ियाहूं के प्रांगण में पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा अंतर महाविद्यालयी एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कबड्डी प्रतियोगिता में विभिन्न कालेजों के कुल 8 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कारवाह मुरली पाल और विशिष्ट अतिथि एसडीएम मड़ियाहूं लाल बहादुर रहे।

फोटो- विजयी खिलाड़ियों के लिए रखा गया शिल्ड।

कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कारवांह मुरली पाल ने कहा कि कबड्डी विधा धीरे-धीरे हमारे देश से लुप्त होती जा रही है लेकिन कभी यह विश्व पटल पर अपना परचम भी लहरा चुकी है। कबड्डी भारतीय खेल है जो दुनिया में खेल का जन्मदाता है उन्होंने कहा कि कबड्डी खेल ओलंपिक में प्रवेश हुआ था लेकिन खेला नहीं जा सका।

फोटो-स्वागत गीत प्रस्तुत करती बच्चियां

काफी प्रयास के बाद 1990 में यह खेल पुनः सम्मिलित किया गया। जिसके कारण 2006 में एशियाई खेल में कबड्डी पदक जीता गया, जो दुनिया का बादशाह बन बैठा। 2016 में जब आईपीएल प्रारंभ हुआ तो यह विदेशी खेलों पर भारी रहा। श्री पाल ने कहा कि यह खेल हार के लिए नहीं बल्कि प्रतिभाग के लिए खेला जाता है।इससे खिलाड़ियों का कैरियर भी बनता है।

फोटो- मंच पर मंचासीन अतिथिगण एवं अध्यापकगण

कबड्डी प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए मडियाहू पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ एसके पाठक ने कहा कि बच्चों को कबड्डी प्रतियोगिता आपसी भाईचारे के साथ खेलना है जो भी निर्णय कोच द्वारा लिया जाएगा उसे माना जाए उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का आशा ही है किस शारीरिक दक्षता को बनाए रखना और प्रतियोगिता में प्रतिभाग प्रथम द्वितीय तृतीय टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

कुल 8 टीमें कबड्डी प्रतियोगिता में ले रही भाग

अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर, कौशिक महाविद्यालय सूरहत गाजीपुर, मां प्यारी महाविद्यालय मोकलपुर, टीडीपीजी कॉलेज जौनपुर, हंडिया पीजी कॉलेज हंडिया, राज कॉलेज जौनपुर, सर जीपी महाविद्यालय केवटली बदलापुर, मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मड़ियाहूं के छात्रों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने फीता काटकर किया। उसके बाद बीआरसी पीजी कॉलेज जलालपुर की टीम ने टॉस जीतकर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस मौके पर बयालसी पीजी कॉलेज जौनपुर एवं एवं कौशिक महाविद्यालय सूरहत गाजीपुर के बीच रोमांचक प्रतियोगिता हुई। जिसमें पहले राउंड में बयालसी की टीम बढ़त बनाएं रही।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं लाल बहादुर, पूर्व प्राचार्य गौरी शंकर त्रिपाठी सूर्यभान सिंह, एडिशनल एसपी शैलेंद्र कुमार सिंह आदि रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!