जौनपुर। बरसठी विकास खंड के बरेठी में दबंगों द्वारा बेशकीमती करोड़ो की बंजर भूमि को कब्जा किए जाने से ग्रामीण आश्चर्य में पड़े है। हल्का लेखपाल एवं प्रधान को सूचना के बावजूद दबंगों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं हो सकी। बुधवार को भी दबंग सरकारी भूमि के कब्जाने कि सिलसिला अनवरत जारी है।
बरेठी गांव के चक इंग्लिश मोहम्मद हनीफ में आराजी संख्या 83 चक मार्ग व आराजी संख्या 79 बंजर भूमि है। 22 नवम्बर को आरोप है कि गांव के नरेंद्र, महेंद्र कुमार, जगमोहन ने कब्जा कर लिया। दबंगों द्वारा ट्रैक्टर से जोतकर बंजर भूमि की कब्जाने की जानकारी हल्का लेखपाल शम्भू प्रजापति व ग्राम प्रधान बरेठी उमाशंकर यादव को दिया गया लेकिन 23 नवम्बर को भी लेखपाल शम्भू प्रजापति और ग्राम प्रधान बरेठी द्वारा कब्जा करने वाले और कब्जाई गई आराजी पर आकर कोई कार्यवाही नहीं की गई। ऐसा लगता है कि बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण करने में सभी का हाथ है।
बता दे कि इसी गाँव में पंचायत भवन की जमीन की तलाश हो रही है वही खाली सरकारी जमीन पर दबंग कब्जा करते चले जा रहा है। भाजपा मंडल मंत्री निगोह चन्द्र शेखर सिंह निवासी बरेठी ने जिलाधिकारी से कारवाई की मांग किया है।