Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मुंबई के मशहूर गायक सुरेश शुक्ल का प्रणवम स्कूल में भव्य स्वागत।

जौनपुर। मुंबई के मशहूर गायक सुरेश शुक्ल का प्रणवम स्कूल में भव्य स्वागत।

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के सुजानगंज स्थित प्रणवम् स्कूल में मुंबई के मशहूर गायक “उत्तर प्रदेश कला श्री” से सम्मानित बतौर मुख्य अतिथि सुरेश शुक्ल का भव्य स्वागत किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी व स्कूल के प्रबंधक डॉ प्रमोद के. सिंह ने अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया।


मुख्य अतिथि श्री शुक्ल ने अपने गीत के माध्यम से बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी मातृभाषा से विशेष लगाव होना चाहिए। इसके साथ-साथ अन्य भाषाओं के बारे में भी जानकारी रखनी चाहिए। उन्होंने शिक्षा के साथ संगीत पर भी विशेष जोर देते हुए कहा कि संगीत के माध्यम से ही हम अपनी बातों को दूसरों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। गायक सुरेश शुक्ल ने इस दौरान लोकगीत, कजरी, भोजपुरी एक से बढ़कर एक गानों को पेश किया। इस दौरान बच्चो के संग समस्त मौजूद लोग मस्ती में झूम उठे । इस दौरान अपनी बात रखते हुए प्रमोद सिंह ने बताया कि श्री शुक्ल को उत्तर प्रदेश कला श्री सम्मान ,भोजपुरी संगीत गौरव ,शिक्षक भारती कला सम्मान,सबरंग अवार्ड ,झारखंड गौरव, कजरी रत्न, बिग मैजिक गंगा चैनल द्वारा बेस्ट सिंगर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। श्री सिंह ने आगे बताया कि अभियान संस्था द्वारा सुर साधक प्लेबैक सिंगिंग कलर्स चैनल पर बालिका वधू न आना।

इस देश मे लाडो, ज़ी टीवी अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो स्टारप्लस, तेरे मेरे सपने दबंग चैनल, घर संसार और भक्ति गंगा चैनल, भजमन राम चरन सुखदाई संस्कार चैनल, आपके भजन आस्था सत्संग आदि पर भजन एवं गीत गाये जा चुके हैं। आपके द्वारा कई भोजपुरी एवं हिंदी फिल्मों में संगीत भी देने के साथ ही 20 वर्षो से ढाई से तीन हज़ार गाने व देश विदेश में स्टेज परफॉर्मेंस भी दिया है। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन दीपक तिवारी ने किया तो कुलदीप पांडेय ने लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विजय शंकर दुबे, पंकज मणि तिवारी, अजीत शर्मा, पंकज सिंह, नीता तिवारी,सुनीता सोनी,वंदना जायसवाल, सोनाक्षी, नीलम, सुरभि, अस्मिता के साथ-साथ बड़ी संख्या में अभिभावक गण भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!