Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बाल दिवस, शिक्षक सम्मान समारोह बच्चे एवं बच्चियां हुई सम्मानित, समारोह सकुशल सम्पन्न।

जौनपुर। बाल दिवस, शिक्षक सम्मान समारोह बच्चे एवं बच्चियां हुई सम्मानित, समारोह सकुशल सम्पन्न।

जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के महरेंव पुरेव गांव मे स्थित पं. प्रभाकर मिश्र इंटरमीडिएट कॉलेज में बाल दिवस शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य आतिथि प्रो. धरणी धर दुबे कार्यकारी कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने किया।
श्री मिश्र ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों अपने चरित्र और व्यवहार में उदारता और शालीनता लाएं। बच्चों के माता-पिता उनके पढ़ाई पर ध्यान दें।

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे अजय त्रिपाठी प्रबंधक बड़ेरी इंटर कॉलेज बरसठी ने कहा कि बच्चों के शिक्षा के लिए हमें और आपको संवेदनशील होना पड़ेगा। हम लोगों को जागरूक होना पड़ेगा तभी बच्चों के पढ़ाई का स्तर ऊंचा उठ सकेगा। तभी हम सफलता की सीढ़ी चढ़ सकेगे। शिक्षा के बगैर कोई रास्ता सम्भव नहीं है।
समारोह के आयोजक प्रबंधक शेषनाथ मिश्रा ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी बाल दिवस शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम चाचा नेहरू की याद में किया गया है। चाचा नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था इसलिए 14 नवंबर उनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।


उन्होंने अपने नाना जी को याद करते हुए कहा कि हमारे स्कूल को स्थापित करने में नाना जी का बड़ा योगदान रहा है। बाल दिवस पर उनको याद करना उनको सच्ची श्रद्धांजलि देना है। वह हमेशा हम लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, कॉमेडी आदि बच्चों द्वारा पेश किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधक द्वारा हाईस्कूल में पहले स्थान पर रहे शशीकांत मिश्रा, दूसरे स्थान पर रहे आंचल मौर्य को मुख्य अतिथि के हाथों साईकिल और अन्य बच्चों को हाथ घड़ी, शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में प्रधान राम लोचन यादव, सपा पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अवध नारायण पाल, रवि शंकर चौबे, विजय शंकर मिश्रा, भुवाल मिश्रा, प्रोफ़ेसर जगदंबा मिश्रा, नीरज विश्वकर्मा, चंदन मिश्रा, जयप्रकाश यादव, संजय यादव,अभिषेक सिंह, रिंकू मिश्रा, बबलू मिश्रा, और समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!