जौनपुर(02फर.)मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव मे अवैध खनन मे लगे जेसीबी मशीन को पुलिस ने पकड़कर सीज कर दिया है।
शनिवार दोपहर मे गांव वालो ने एसडीएम जेएन सचान को सूचना दिया कि ग्राम समाज के पोखरे की जमीन से जेसीबी की सहायता से लगातार मिट्टी निकालने का काम किया जा रहा है । सूचना पर उपजिलाधिकारी ने सतहरिया चौकी इंचार्ज देवेंद्र दूबे को मौके पर भेजा ।पुलिस मौके पर पहुंची तो जेसीबी पोखरे से मिट्टी निकाल रही थी।पुलिस को देखकर मौके पर मौजूद लोग फरार हो गये ।जेसीबी चालक भी मौका देखकर फरार होने मे कामयाब रहा ।पुलिस ने अवैध खनन के आरोप मे जेसीबी को सीज कर दिया है।इस सम्बंध मे उपजिलाधिकारी का कहना है कि अवैध खनन के काम मे लगे लोगो को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी।