जौनपुर। सत्याग्रह आन्दोलन के 435वें दिन पत्रकार उत्पीडन, भ्रष्टाचार, जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण घोटाला एवं सिरकोनी बाजार (इजरी) की भीषण डकैती काण्ड के अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में ‘सत्याग्रह आन्दोलन’ जारी रहा। सत्याग्रह आन्दोलनकारी यशवन्त कुमार गुप्त ने बताया कि यह आन्दोलन जाँच के मुख्य बिन्दुओं पर कायम रहते हुए समस्या के निस्तारण तक जारी रहेगा। 9 अगस्त 2021 से यह आन्दोलन चलाया जा रहा है। आन्दोलन के समर्थन में गोविन्द कुमार गौरव, विशाल सिंह, वीरेन्द्र पाण्डेय, शुभम सिंह, अखिल कुमार मिश्र, बिहारी लाल यादव, रामचन्द्र पाल, अरविन्द नाथ मिश्र, रामचन्दर यादव, कृपा शंकर यादव व अन्य लोग उपस्थित रहे।