जौनपुर। विधानसभा जफराबाद के ग्रामसभा नहोरा में अखिलेश सिंह (गुड्डु) के पिता के तेरहवीं कार्यक्रम मे रविवार को मछलीशहर लोकसभा की तैयारी में जुटे केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी शामिल होकर उनको अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इसी तरह जफराबाद के ग्रामसभा नहोरा (सिंहापुर) में प्रेमनाथ तिवारी के छोटे भाई के तेरहवीं कार्यक्रम में पहुंचे और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक वहां मौजूद अपने शुभचिंतकों की बीच बैठकर अपनत्व का आदान प्रदान किया।
पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि कोई छोटा बड़ा नहीं होता सब ईश्वर की बनाए गए एक पुतले के समान हैं जिसको मिट्टी में मिलना एक न एक दिन जरूरी है। इसलिए सभी को चाहिए कि वैमनस्य छोड़कर सामाजिक भाईचारा अपनाएं इससे नज़दीकियां बढ़ती है। इसीलिए मोदीजी भी कहते है कि सबका साथ सबका विकास हो।
रविवार अपराह्न विधानसभा केराकत अंतर्गत ग्रामसभा कटहरी मे हिमांशु सिंह व प्रियांशु सिंह के बड़े दादाजी के निधन की सूचना पाकर परिजनों के बीच उपस्थित होकर पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया।