जौनपुर। सुरेरी थाना में एक के बाद एक लगातार हो रही चोरियां सुरेरी पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान खड़ी हो गई है। वही चोरों पर अंकुश लगाने में सुरेरी पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।
प्राथमिक विद्यालय भानपुर द्वितीय का बुधवार की रात ताला तोड़कर चोरों ने तीन पंखे सहित अन्य बिजली के उपकरण पर हाथ साफ कर दिया। गुरुवार की सुबह विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाध्यापक को चोरी की जानकारी हुई। प्रधानाध्यापक मदनेश कुमार वर्मा ने गुरुवार को सुरेरी पुलिस को लिखित चोरी की सूचना दी। प्रधानाध्यापक का आरोप है कि चोर विद्यालय परिसर में घुस कर विद्यालय के सभी कमरों का ताला तोड़कर अंदर लगे पंखे सहित अन्य बिजली के उपकरण अपने साथ उठा ले गए। चोरी गए सामानों की कीमत लगभग बीस हजार है। मामले में थानाध्यक्ष सुरेरी रमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।