Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। चौरसिया समाज ने पहल कर पीड़ित दो स्वजातीय परिवारों को 1,37000 दिया सहयोग राशि।

जौनपुर। चौरसिया समाज ने पहल कर पीड़ित दो स्वजातीय परिवारों को 1,37000 दिया सहयोग राशि।

जौनपुर। चौरसिया समाज जौनपुर के तत्वाधान में बदलापुर के लेदुका बाजार के पीड़ित स्वजातिय समाज के दो परिवारों को मृत्योंपरांत समाज के सहयोग से एकत्रित 1,37,000 रुपए परिजनों को समर्पित किया। इस पहल से जहां चौरसिया समाज के लोगों का मनोबल ऊंचा हुआ है वही ऐसी पहल को लेकर दूसरे संगठन के लोग तारीफ कर रहे हैं।

रविवार को चौरसिया समाज जौनपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय चौरसिया महासभा प्रदेश कार्यकारी कोलकाता के अध्यक्ष आशीष चौरसिया के नेतृत्व में चौरसिया समाज के साथियों के साथ बदलापुर ग्राम प्राणपट्टी के निकट लेदुका बाजार में पहुंचकर कुछ माह पूर्व घटित घटना में पीड़ित चंदन चौरसिया एवं उनकी भाभी की अकस्मात मृत्यु के उपरांत उनको सहयोग करने की भावना के तहत समाज से एकत्रित की गई धनराशि को दोनों पीड़ित परिवारों को समर्पित किया गया। जिसमें पंचम चौरसिया को 57000 एवं स्व. चंदन चौरसिया की पत्नी को 80 हजार का चेक दिया गया जिसमें टोटल 137000(एक लाख सैंतीस हजार रुपये ) हुआ। इस धनराज को गांव के प्रधान जगदीश पांडेय के हाथों प्रदान करवाया गया।

अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष चौरसिया ने कहा कि चौरसिया बंधुओं के ऊपर आपदा आने पर हम अपने स्वजातीय बंधुओं के साथ हमेशा तैयार खड़े हैं स्वजातीय बंधुओं से जो भी हो सकेगा उनका हमेशा सहयोग किया जाएगा। समाज के दानदाताओ के मन की बलिष्ठता का सुखद परिणाम रहा कि आज एक गरीब परिवार को इतनी बड़ी सहयोग राशि प्रदान की जा सकी। ऐसे उदार एवं सहयोगी लोगों का हम आभार व्यक्त करते हैं।
इस मौके पर मुख्य रूप से सुनील कुमार चौरसिया, लाल चंद्र चौरसिया, रामलाल चौरसिया प्रधान, संतोष चौरसिया प्रधान, छोटेलाल चौरसिया, सुजीत कुमार चौरसिया एवं धर्मेंद्र चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!