Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं ब्लॉक में मचा घमासान, अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू।

जौनपुर। मड़ियाहूं ब्लॉक में मचा घमासान, अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू।

जौनपुर। मड़ियाहूं ब्लॉक में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए जंग शुरू है। इसके लिए वर्तमान प्रमुख एवं पूर्व प्रत्याशी बीडीसी के ऊपर अपना प्रभाव पूरी तरह से दिखाना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर बीडीसी में हड़कंप मचा हुआ है।
मड़ियाहूं ब्लाक में टोटल 106 बीडीसी चयनित है। ब्लाक प्रमुख एवं पूर्व प्रमुख प्रत्याशी अपने अपने बीडीसी को बचाने के लिए पूरी ताकत अभी से झोक दिया है। सूत्रों की माना जाए तो 27 अगस्त को रामपुर ब्लाक में अविश्वास प्रस्ताव की जंग बंद होने के तुरंत बाद यहां अविश्वास प्रस्ताव का जंग शुरू हो जाएगा और प्रमुख प्रत्याशी बीडीसी सदस्यों को परेड करा कर अपनी दावेदारी पेश करेंगे। जिसके कारण पिछले कई दिनों से वर्तमान प्रमुख रेखा देवी के खेमे में हलचल मची हुई है।
मड़ियाहूं ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत प्रमुख का चुनाव वर्ष भर पूर्व हुआ था। जिसमें रेखा देवी 41 मत पाकर विजई हुई थी। उस समय 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। जिसमें जय हिंद यादव की पत्नी ज्योति यादव और अरुण यादव की पत्नी निर्मला यादव एवं अभिनेता पप्पू यादव की पत्नी रेखा देवी मैदान में थी। चुनाव में जय हिंद यादव की पत्नी ज्योति यादव 25 मत पाकर हार गई थी। उस समय रेखा देवी की विजय हुई थी। अब जय हिंद यादव की पत्नी ज्योति यादव के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की तैयारी जोरों पर चल रही है।
फिलहाल इस संबंध में जय हिंद ने बताया कि रामपुर ब्लाक पर आ रहे हैं अविश्वास प्रस्ताव को देखा जा रहा है उसके तुरंत बाद ही मड़ियाहूं ब्लाक में अविश्वासरूपी शंखनाद बजेगा। उन्होंने दावा किया कि हमारे साथ कुलदीप, अमित पटेल, भारत गौतम, मनोज यादव, संदीप विश्वकर्मा, मुन्ना यादव समेत 55 बीडीसी कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है की दोनों खेमा महीनों से बीडीसी के प्रमाण पत्र और आधार कार्ड को अपने पास जमा करा रहे हैं। जिससे बीडीसी इधर उधर भाग न सके। अगर ऐसा प्रमुख चुनाव के लिए किया जा रहा है तो समझ लीजिए कि यह क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए लोकतंत्र का सबसे शुभ दिन माना जाएगा और इसे सीधे-सीधे गुंडागर्दी कहा जाएगा। लेकिन किसी बीडीसी द्वारा विरोध नहीं किए जाने के कारण मामला अंदर दबा हुआ है। बताते हैं कि इन सब के पीछे अच्छी खासी रकम बीडीसी के ऊपर खर्च किया जा रहा है, जिसके कारण बीडीसी सांप की कुंडली की तरह बैठे हुए है। सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि जो मजबूत बीडीसी हैं उनके पास यह प्रत्याशी केवल हाथ पैर ही जोड़कर अपने पक्ष में रहने की अपील कर रहे हैं। फिलहाल मामले में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी के जेठ जिला पंचायत सदस्य बाबा यादव ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है फिर भी कोई अविश्वास प्रस्ताव लाता है तो मैं पूरी तरह तैयार हूं।

आगे है- बीडीसी को बचाने के लिए किसने बाटी चोखा का कार्यक्रम रखकर लुभावने वादे किए। शीघ्र ही यह समाचार भी आ रहा है देखते रहे बीआरसी 24 न्यूज़ एवं संदेश 24 न्यूज़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!