जौनपुर (30जन.)। बदलापुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में स्थित स्टेट बैंक की शाखा के सामने से बुधवार को पैसा जमा करने गये एक युवक से उच्चके ने 23 हजार लूटकर फरार हो गया।
कस्बा के भलुआही गांव निवासी गुफरान पुत्र रिजवान सबसे पहले घनश्यामपुर रोड स्थित सिंडिकेट बैंक में पैसा जमा करने गया था। वहां से वापस लौटकर स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा में 23 हजार रुपये जमा करने गया, जमा फार्म पर्ची भरने के लिए एक युवक से पेन मांगा। पेन न चलने पर बैंक से बाहर निकलकर पेन तलाशने लगा। इसी बीच जिस युवक की पेन मांगा था पीछे से आकर धक्का मारते हुए 23 हजार लेकर भाग निकला। भुक्तभोगी ने शोर मचाते हुए उसे दौड़ाया किन्तु कोई सफलता नहीं मिली। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दिया है।