जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र से सटे समीपवर्ती जनपद के सिकंदर पट्टी गांव के समीप सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दम्पत्ति ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
अम्बेडकर नगर जनपद के हैदराबाद गांव निवासी 45 वर्षीय जगदम्बा पुत्र राम बुझारत अपनी 40 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी के साथ अपने बाइक से घर जा रहें थे।कि समीपवर्ती जनपद के पवई थाना क्षेत्र के सिकंदर पट्टी गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।