जौनपुर(29जन.)। पूर्वीचल विश्वविद्यालय से जुड़े 76 कालेजों ने शासन द्वारा मांगी गई 15 बिन्दुओं की रिपोर्ट विश्वविद्यालय को नहीं सौंपी जिसके कारण मुख्य परीक्षा 2018 -2019 के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण नहीं हो सका। पिछ्ले वर्ष जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ, मऊ, इलाहाबाद में कुल 776 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए थे। शासन का निर्देश है कि सीसीटीवी कैमरे के साथ वायस रिकार्डर सहित 15 बिन्दुओं का मानक पूरा करने वाले कालेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। कुल सचिव सुजीत कुमार जायसवाल का कहना है कि जिन कालेजों ने 15 बिन्दुओं कि रिपोर्ट नहीं सौंपी है, उन्हें परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जायेगा ।विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होगी।