जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के सरौना गांव के युवकों द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया पर असलहा लहराते पोस्ट डालने पर एसटीएफ की टीम ने शनिवार की रात तक छः लोगों को गिरफ्तार कर एक अवैध तमंचा बरामद कर पुलिस पूछताछ कर रही है। युवकों की गिरफ्तारी पर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव निवासी एक युवक ने तमंचा लहराते फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप एवं ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया पर स्टेटस लगा कर समाज में अपना भौकाल बना रहे थे। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट दो दिन पहले किया गया था। सोशल मीडिया पर इस तरह पोस्ट को देखकर क्षेत्र में अभी चर्चा ही हो रही थी कि पुलिस ने इसे संज्ञान में ले लिया। शनिवार की रात एसटीएफ एवं मड़ियाहूं की संयुक्त पुलिस ने देर रात तक छापेमारी शुरू किया। पोस्ट के दौरान सोशल मीडिया पर जो भी युवक उस पोस्ट को टैग किया था सभी युवकों के घर छापेमारी कर छः लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें मुन्नालाल गुप्ता पुत्र पन्नालाल गुप्ता, लवकुश गुप्ता व धनेश गुप्ता पुत्रगण मुन्नालाल गुप्ता, संदीप सोनकर पुत्र राम आसरे, सूरज व पिंकल पुत्र राम आसरे सोनकर को गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ ले गई है।
चर्चा है कि पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद दो युवकों के निशानदेही पर एक अवैध पिस्टल भी बरामद कर लिया है। बाकी असलहा बरामद करने के लिए पुलिस खोजबीन कर रही है।
इस संबंध में मड़ियाहूं कोतवाल किशोर चौबे ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने फेसबुक इंस्टाग्राम, टि्वटर समेत अन्य सोशल मीडिया पर अपना अवैध असलहा के साथ स्टेटस लगा कर समाज में दबंगई करने की सूचना मिली थी। जिसके कारण यह कार्रवाई हुई लेकिन असलहा बरामद करने की बात पर बाद में बताने की बात कही।