जौनपुर। मड़ियाहूं नगर पंचायत में इन दिनों ऐसा लगता है कि नगरवासियों को पीने का पानी नलों में गंदे नाले से उठाकर पानी का सप्लाई किया जा रहा है। जिसके कारण गनगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है।
मड़ियाहूं नगर पंचायत को स्वच्छता सर्वेक्षण में भले ही अधिकारियों ने प्रथम पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया हो। लेकिन मड़ियाहूं नगर पंचायत की हालत बद से बदतर बनी हुई है। नगर पंचायत में नागरिकों को पीने का पानी किसी गड़हे एवं गंदे नालों के पानी का स्रोत उठाकर मुहैया कराया जा रहा है।
शनिवार की सुबह महतवाना मोहल्ले में तब हाहाकार मच गया जब नगर पंचायत में सुबह 7:00 बजे पानी की सप्लाई घरों के लिए किया गया। नगरवासी इस उमस भरी गर्मी में पानी को बर्तनों में संरक्षित करने के लिए नल की टोटी पर लगाया तो वह शौचालय की टंकी से निकलने वाली पानी से भी बदतर पीने का पानी था। जिसकी शिकायत लोगों ने पंप ऑपरेटर से किया इसके बावजूद भी पानी को नहीं बंद किया गया। जिससे नगर में हाहाकार मचा रहा। महतवाना मोहल्ले के सुभाष चंद्र मौर्या ने बताया कि शनिवार को नल की टोटी से निकलने वाला पानी पीने के लिए छोड़िए शौचालय में पानी लेकर जाने से भी खराब थी। पानी इस तरफ बदबू दे रहा था कि अगर कोई इसे पी ले तो वह सीधे स्वर्ग लोक के द्वार पहुंच जाएगा।
इससे साफ जाहिर होता है कि नगर पंचायत मड़ियाहूं स्वच्छता सर्वेक्षण में किस कदर प्रथम पावदान पर आया होगा जो अपनी नगर वासियों को स्वच्छ पानी तक मुहैया नहीं करा पा रहा हो वह नगर को कितना स्वच्छ रख सकता है।
इसकी जानकारी करने के लिए बीआरसी 24 न्यूज़ की टीम नगर पंचायत अध्यक्ष रूकसाना के पति कमाल फारूकी को फोन पर जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि पाइप लाइन में काफी काम हुआ है इसलिए उसमें लगा जंग घरों के टोटियों में गंदा पानी दे रहा होगा। उसकी सफाई किया जा रहा है आज शाम तक सही हो जाएगा।