Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं एसडीएम के अर्दली के बेटे की शादी में दबंगों ने मचाया उत्पात, दर्जनों घायल, एक की हालत गंभीर

जौनपुर। मड़ियाहूं एसडीएम के अर्दली के बेटे की शादी में दबंगों ने मचाया उत्पात, दर्जनों घायल, एक की हालत गंभीर

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मोकलपुर में मड़ियाहूं एसडीएम के अर्दली के बेटे की शादी में दरवाजे पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे मनबढ़ों ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट किया। विवाह में शामिल महिलाओं और मेहमानों के साथ अभद्रता करते हुए दूल्हे की चाचा को मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि मारपीट में दर्जनों लोग घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच की बाद तहरीर लेकर भारी फोर्स घर पर तैनात कर दिया है।
मड़ियाहूं उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा के अर्दली मोकलपुर निवासी आनंद मिश्रा के पुत्र सूरज मिश्रा का बुधवार को शादी था। बारात जाने की तैयारी चल रही थी। महिलाएं देर शाम दूल्हे को लेकर परछन की रस्म पूरी कर रही थी। तभी पुरानी दुश्मनी को लेकर बगल बरजी गांव के दर्जनों की संख्या में पहुंचे मनबढ़ो ने किसी बात को लेकर मारपीट शुरू कर दिया महिलाओं से अभद्रता करने का विरोध किया तो दुल्हे के चाचा नीरज मिश्रा को मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। परिजन गंभीर घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर इलाज करा रहे हैं।
दूल्हे के पिता एसडीएम के अर्दली आनंद मिश्रा ने बताया कि मनबढ़ महिलाओं के गहने एवं शादी के लिए बैग में रखा डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग लेकर भाग गए है। जाते-जाते मनबढ़ो ने यह भी धमकी दिया था की बारात जाने के बाद पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की तहकीकात के बाद दूल्हे के घर पर सुरक्षा में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया।
दूल्हे के पिता एवं एसडीएम के अर्दली आनंद मिश्रा ने बरजी गांव के सपा नेता राजेंद्र यादव को नामजद करते हुए 70 लोगों के खिलाफ अज्ञात तहरीर मारपीट व लूटपाट करने का दिया है।

गुरुवार की सुबह पूछे जाने पर मड़ियाहूं कोतवाली के एसएसआई घनश्याम शुक्ला ने बताया कि अभी मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है बाराती वापस लौटने पर पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!