Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। भतीजे को ताना मारना बड़े पिता को पड़ा भारी, गोली से हुई मौत

जौनपुर। भतीजे को ताना मारना बड़े पिता को पड़ा भारी, गोली से हुई मौत

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के रामनगर गांव में अवैध पिस्टलधारी भतीजे को “चोर उचक्का है कहीं घूमता होगा” का ताना मारना सोमवार की रात बड़े पिता को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम तक पहुंचाने में अपराधी प्रवृति के युवक की माता ने आग में घी डालने का काम किया। जिससे युवक ताना बर्दाश्त नहीं कर सका और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर चार को गोलियों से भून दिया।

घटना की शुरुआत रविवार की रात हुई। राजबली के भाई सूर्यबली यादव मड़ियाहूं कस्बे के एक स्वर्ण व्यवसाई के यहां नौकरी करते हैं। दोनों भाई रात में शराब के आदी थे। रविवार रात सूर्यबली अपने पड़ोसी के साथ मड़ियाहूं से घर पहुंचे। तभी राजबली ने पड़ोसी को बुलाकर किसी बात पर सूर्यबली के बेटे आकाश उर्फ राजू को ताना मारते हुए ठिठोली किया कि “चोर उचक्का है कहीं घूमता होगा” दरवाजे पर हो रही बात को आकाश की मां अमृता देवी सुन रही थी।
सोमवार की रात 10 बजे आकाश घर पर आया। उसकी मां ने बड़े पिता राजबली द्वारा कहीं गई ताने को बताकर आग में घी डालने का काम किया। अपराधी आकाश यादव उसी समय घर के दरवाजे पर खाट पर सो रहे बड़े पिता के खाट पर लात मारकर ताने की बात पूछा। शोरगुल हुआ तो दो माह पूर्व मुंबई से आए राजबली के बेटे रविंद्र यादव ने छत से गांलियां दी। अवैध तमंचाधारी आकाश ने कमर से तमंचा निकालकर रविंद्र को गोली मारी लेकिन गोली नहीं लगी।
तभी राजबली उसे मारने के लिए ईट उठाई युवक ने ताबड़तोड़ दो गोलियां बरसाकर मौत की नींद सुला दिया। बगल सो रही पत्नी शांति बोली तो उसे भी गोली मार दी। ससुर को बचाने पहुंची बहू विमला देवी और उसके बेटे नाबालिग गौरव को भी गोलियों से भून दी।
छत से भागा हुआ रविंद्र पहुंचा तमंचे से गोली खत्म हो चुकी आकाश को पकड़ लिया लेकिन उसे भी तमंचे की बट से मारकर सिर फोड़ डाला और मौके से रफूचक्कर हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!