जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली के हरिहरपुर गांव सोमवार की रात शादी में गए युवक की मौत का राज गहराता जा रहा है। फिलहाल पुलिस मृतक युवक के साथ गए दो दोस्तों समेत दुल्हा और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने में थाने पर जुटे ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।
रामपुर थान के गंधौना दादर गांव के जियालाल का पुत्र कमलेश यादव उर्फ बच्ची सोमवार की शाम अपने दो दोस्त गोविंद दूबे निवासी कोटिगांव, शिवनारायण दूबे निवासी बौरिया के साथ मड़ियाहूं के पूर्व विधायक के घर देर शाम बर्थडे में शामिल होने के बाद मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में गंधौना गांव से जा रही फौजदार के घर बारात करने के लिए बाइक से जा रहा था। 200 मीटर पहले 6 बाइकों पर सवार 12 लोगों ने कमलेश यादव को रोक लिया। मौके पर मारपीट हुई कमलेश के दो दोस्त मामूली घायल होने के बाद बारात में पहुंच गए लेकिन किसी को भी घटना की सूचना दोस्तों ने नहीं दिया और बारात से चुपचाप अपने घर चले गए लेकिन कमलेश मंगलवार की सुबह तक घर पर नहीं पहुंचा जिसके कारण पुलिस के शक की सुई इन्हीं दो दोस्तों पर घूम रही है।
फिलहाल दोनों दोस्त गोविंद दूबे निवासी कोटिगांव, शिवनारायण दूबे निवासी बौरिया कमलेश का शव मिलने के बाद पुलिस के सामने पेश हुए तो दोनों ने अज्ञात लोगों द्वारा मारे गए घटनाक्रम और अपने चोट को दिखाया जिसके बाद पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराकर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही घटनास्थल पर दूल्हा और उसके पिता को मृतक की पहचान नहीं करने के कारण भी हिरासत में लिया है।
मृतक कमलेश की शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मंगलवार की दोपहर थाने पर जुटे गंधौना ग्राम के ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा। भारी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। मृतक के पिता जियालाल ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया हैं।
कोतवाल किशोर चौबे ने कहा कि आरोपियों के घर दबिश दी जा रही है घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।
Home / Latest / जौनपुर। युवक की मौत का राज गहराया, पुलिस ने दोस्त समेत दुल्हा एवं उसके पिता को किया गिरफ्तार।