जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के सरौना के पूराउत्तम गांव में स्थित ओम फिलींग पेट्रोल पंप का उद्घाटन चंदौली के विधायक ने फीता काटकर किया। उद्घाटन से पूर्व स्वामी अड़गड़ानंद महाराज जी द्वारा रचित गीता पाठ कराया गया। जिसमें हजारों लोगों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।
सरौना के पूराउत्तम गांव में स्थित ओम फिलींग पेट्रोल पंप का उद्घाटन मंगलवार की दोपहर सैयदराजा चंदौली के विधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर किया इस अवसर पर मातिवार सिंह डिग्री कॉलेज के प्रबंधक संजय सिंह ने विधायक को बुके देकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
विधायक सुशील सिंह ने कहा की प्रबंधक संजय सिंह मानवता के प्रतीक के रूप में हर लोगों के रूह में विद्यमान होते जा रहे हैं। इनको शरीर से निकालना अब लोगों के लिए कठिन होगा। कहा कि संजय मातिवार सिंह जैसे तपस्वी के बेटे हैं जिन्होंने मातिवार सिंह महाविद्यालय की स्थापना के साथ सीबीएससी बोर्ड से इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया गया जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। इसके बाद इन्होंने पेट्रोल पंप जैसे मूलभूत आवश्यकताओं को भी जनता के लिए खोल दिया है।
पेट्रोल पंप के उद्घाटन से पूर्व शक्तेशगढ़ के स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के गीता सार का भी गीता पाठ करा कर हवन पूजन करवाया। गीता पाठ के बाद हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर भाजपा नेता प्रमोद कुमार सिंह, विनोद सिंह, उपेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, कोमल सिंह, प्रदीप कुमार मौर्या,अनिल सिंह आदि रहे।