जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के नोनरा गांव में खलियान की जमीन पर मनबढ़ों द्वारा कब्जा किए जाने की सूचना पातें ही उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं ने सोमवार की दोपहर मौके पर पुलिस फोर्स को भेजकर अतिक्रमण कर रहे लोगों को खदेड़ा गया। पुलिस ने भविष्य में खलिहान की जमीन पर अतिक्रमण और कब्जा करने पर मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर वापस चली गई।
सुरेरी थाना क्षेत्र के नोनरा गांव निवासी अधिवक्ता संदीप दुबे ने सोमवार को एसडीएम अर्चना ओझा से शिकायत किया कि हमारे गांव के मनबढ़ भूमाफिया आशीष दुबे पुत्र सूर्यकांत दुबे खलिहान की जमीन पर पिलर बनाकर बाउंड्रीवाल बनवाने के लिए अवैध तरीके से कब्जा दखल कर रहे हैं। रविवार को थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया को जानकारी दिया तो उन्होंने मना किया था, इसके बावजूद खलिहान की जमीन पर धड़ल्ले से कब्जा करने में भूमाफिया जुटे हुए हैं और पिलर का निर्माण लगातार कर रहे हैं।
खलिहान की जमीन कब्जा हो जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी होगी और बाद में अतिक्रमणकारियों को कब्जा से बेदखल करने में प्रशासन को परेशानी झेलनी पड़ेगी।
एसडीएम अर्चना ओझा ने क्षेत्र के राजस्व कानूनगो को निर्देशित किया कि तुरंत मौके पर पहुंचकर खलिहान की जमीन को चिन्हित कर विपक्षी आशीष दुबे को मना करें और साथ में थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया को फोन के जरिए सूचित किया कि किसी भी दशा में खलिहान की जमीन पर कब्जा दखल ना होने पाएं। जिसके बाद दोपहर में पहुंची पुलिस टीम ने पिलर बना रहे मजदूरों को भगा दिया और अतिक्रमणकारियों को मौके से खदेड़ दिया।