Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। टीएमएस इंटरनेशनल स्कूल का हुआ भूमि पूजन, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा विद्यालय

जौनपुर। टीएमएस इंटरनेशनल स्कूल का हुआ भूमि पूजन, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा विद्यालय

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के पूरा उत्तमपुर सरौना जमालापुर में अत्याधुनिक सुविधाओं से सीबीएससी बोर्ड के लिए 21 कमरों वाला टीएमएस इंटरनेशनल स्कूल का भूमि पूजन सोमवार की दोपहर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।
सोमवार की दोपहर शक्तेशगढ़ के स्वामी अड़गड़ानंद के शिष्य खदेरू बाबा द्वारा टीएम एस इंटरनेशनल स्कूल का भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस दौरान खदेरू बाबा ने भूमि पूजन कर स्कूल की स्थापना के लिए फरसा चलाकर ईट की जुड़ाई भी किया।
मातिवर सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह द्वारा टीएमएस इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना किया जा रहा है। प्रबंधक संजय सिंह ने बताया कि यह स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। यह दो तल का बनाया जाएगा। प्रत्येक तल में 21 कमरे बनाए जाएंगे इस प्रकार दोनों तल पर 24 कमरों का समावेश होगा। यह स्कूल 5 बीघे में तैयार किया जाएगा। जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से प्रांगण सुसज्जित रहेगा। पूरे स्कूल प्रांगण में स्विमिंग पूल, खेलकूद का मैदान, बच्चों के लिए बस की सुविधा, प्रशिक्षित अध्यापकों के साथ-साथ इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई कराई जाएगी। बच्चों के पढ़ने के लिए आकर्षक लाइब्रेरी से निःशुल्क किताबों का आदान प्रदान कराने की व्यवस्था होगी। यह इंटरनेशनल स्कूल 2023 के पहले सत्र में तैयार होकर शिक्षण का कार्य होना शुरू हो जाएगा।
इस मौके पर अरविंद सिंह, कोमल सिंह, पिंटू सिंह, पंकज सिंह, प्रदीप मौर्या, संजय मौर्या, राजीव यादव, सर्वेश यादव, आनंद आर्य समेत काफी संख्या में स्वामी अड़गड़ानंद के मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!