नवनीत सिंह रिपोर्टर
जौनपुर। नेवढ़िया थाना के शेखपुर गोपालापुर के युवक ने तेरहवीं का भोज आशापुर गांव में खाने गए युवक की दूसरे युवकों ने जमकर पिटाई कर दिया। जिससे युवक घायल हो गया। सुबह उलाहना देने गए परिजनों को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई किया। घायल परिजनों ने थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग पुलिस से किया है।
नेवढ़िया के शेखपुर गोपालापुर गांव निवासी
मिठाई लाल गौतम का भतीजा दीपक गौतम शुक्रवार की रात 10 बजे तेरहवीं का भोज खाने आशापुर गांव में गया हुआ था।
आरोप है कि उसी गांव के राजेश गौतम पुत्र स्व. सामा गौतम ने पुरानी विवाद को लेकर दीपक को गाली देने लगा। मना करने पर विवाद और बढ़ गया जिसको लेकर रात में हाथापाई और मारपीट भी हो गया। लोगों के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ और भोज खाकर दोनों अपने अपने घर चले गए।
शनिवार की सुबह दीपक गौतम के परिजनों ने राजेश गौतम के घर जाकर उनके परिजनों से बिना कारण मारपीट करने और गाली गलौज देने की उलाहना दिया और घर चले आए आरोप है कि राजेश, अवधेश, चंद्रेश, अरुण गौतम गोलबंद होकर थोड़ी देर बाद दीपक गौतम के घर लाठी डंडा लेकर पहुंच गए। जिसके बाद एक बार फिर मारपीट हो गई और जो मिला उसी की लाठी-डंडों से पिटाई कर दिया मारपीट के दौरान लालचंद एवं घर की बहू रेनू देवी बचाने पहुंची तो उसकी भी लाठी-डंडों से पिटाई कर दिया।
जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए मारपीट में आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें आई जबकि लालचंद और रेनू देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। पिटाई करने के बाद सभी दबंग मौके से फरार हो गए।
शनिवार की दोपहर 3:00 बजे राजेश के परिजन सभी घायलों को लेकर नेवढ़िया थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने लालचंद और रेनू देवी की हालत को देखते हुए मेडिकल कराकर मामले की जांच में जुट गई हैं। थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया है कि मारपीट की तहरीर मिली है घटना की जांच करवाई जा रही है दो लोगों का मेडिकल करा दिया गया है।