जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के पाली सुभाषपुर गांव में पेड़ से कटहल तोड़ने के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में मामूली घायलों ने मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया।
सुभाषपुर गांव के कैलाश, श्रीपति, उदयराज ने मड़ियाहूं कोतवाली पर शनिवार की दोपहर आकर पुलिस को मारपीट की तहरीर देकर बताया कि गांव में 1042 आराजी संख्या पर 40 हेक्टेयर जमीन है। जिसमें कटहल का पेड़ लगाया गया है उसमें काफी संख्या में कटहल का फल भी लगा हुआ है।
गांव के ही राजेंद्र पुत्र भोला, हीरावती पत्नी राजेंद्र अपनी जमीन बताकर विवाद पैदा करते हुए जमीन को हड़पने की नीयत रखते है, दोनों हमारे कटहल को शनिवार की दोपहर अनायास तोड़कर नुकसान कर रहे थे। जब मैंने मना किया तो दोनों भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और अपनी जमीन में कटहल का पेड़ बताकर विवाद शुरू कर दिया। कहासुनी के बाद देखते ही देखते राजेंद्र ने लाठी लाकर मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट में रामसूरत पुत्र मुनेश्वर एवं श्रीपति व कैलाश समेत तीन लोगों को मामूली चोटें आई है सभी का इलाज स्थानीय चिकित्सालय में कराया गया है। पुलिस ने पीड़ितों का तहरीर लेकर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।
घटना के संबंध में एसएसआई घनश्याम शुक्ला ने बताया कि मामला जमीन संबंधी विवाद का था पीड़ित को बता दिया है कि उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं के पास जाकर अनुतोष प्राप्त करें। मारपीट के मामले में हल्का दरोगा को पीड़ित का तहरीर दे दिया है मौके पर जाकर घटना की जांच करने के बाद कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।