जौनपुर। मुंबई शिवसेना के वरिष्ठ नेता गुलाब दुबे ने अपने गृह गांव रामपुर में पहुंचकर अपने शुभेच्छु, मित्र एवं सहयोगी को हिमाचल की कैप( टोपी) पहना कर सम्मानित करते हुए आगामी नगर पंचायत चुनाव में नगर पंचायत अध्यक्ष बनने का भी आशीर्वाद दिया।
मई गांव निवासी एवं मुंबई में शिवसेना के वरिष्ठ नेता गुलाब दुबे ने फजुलहां के पूर्व प्रधान श्यामधर मिश्रा को हिमाचल प्रदेश का निर्मित टोपी पहनाकर उनका स्वागत करते हुए श्री मिश्रा को आशीर्वाद दिया और कहा कि आगामी नगर पंचायत रामपुर के चुनाव में जनता का अध्यक्ष बनकर जनता का भरपूर सहयोग करने वाला कोई है तो आप हैं। रामपुर नगर पंचायत की जनता को आपकी जरूरत है इसलिए हम आपको आशीर्वाद देते हैं आगामी नगर पंचायत चुनाव में आप भारी मतों से विजई हो। मैं तन मन धन और निष्ठा के साथ आपके साथ हमेशा खड़ा मिलूगां।इस मौके पर प्रधान संजय दूबे भी मौजूद रहे।
Home / Latest / जौनपुर। नपं के भावी अध्यक्ष श्यामधर मिश्रा को गुलाब दूबे ने हिमाचल प्रदेश का टोपी पहना कर किया सम्मानित।