जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के चहरपुर गांव निवासी पड़ोसी से पीड़ित महिला थाने पहुंचकर आए दिन पड़ोसी पर मारने पीटने का आरोप लगाकर शिकायत किया है। महिला ने पड़ोसी पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
चहरपुर गांव निवासी सुरेंद्र गौतम की पत्नी नीतू गौतम ने मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया कि मेरे ससुर मंदबुद्धि के है और मेरे शौहर रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। मैं अपनी एक बेटी को लेकर ससुर के साथ सरकार द्वारा दिए गए आवास में निवास कर रही हूं। और मजदूरी करके किसी तरह हम पूरे परिवार का पेट पालती हूं।
महिला ने आरोप लगाई कि मेरे गांव के ही कमलेश कुमार उषा देवी और उनके घर की महिलाएं आए दिन हमारे पूरे परिवार को मेरे सरकारी घर को हड़पने के नियत से प्रताड़ित कर कभी हमारे 3 साल के बच्ची को दरवाजे पर खेलते समय आकर जबरदस्ती पिटाई कर देते हैं तो कभी हमारे मंदबुद्धि ससुर को घर में घुसकर जातिसूचक गाली गलौज देकर मारते हैं। मना करने पर उनके घर की महिलाएं हमको भी मारने पीटने का कार्य करती है जिसके कारण हम काफी मर्माहत हूं।
महिला ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।
कोतवाल किशोर कुमार चौबे ने बजाय की मामले की जांच करवाई जा रही है जांच प्रक्रिया पूरी होने पर तभी कुछ कार्रवाई हो सकती है।