जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भरथानी गांव निवासी एक युवती ने जलालपुर थाना क्षेत्र के कोररी गुतवन निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाने की शिकायत मडियाहू कोतवाली में किया है।
युवती का आरोप है की जलालपुर थाना क्षेत्र के गुतवन गांव निवासी पूजा पत्नी जगदीश सोनकर की शादी उसके गांव भरथानी में हुई है। उसका भाई राजकुमार उर्फ पिंटू सोनकर बराबर आया जाया करता था इसी दौरान पूजा के जरिए उक्त युवती से उसका संबंध हो गया पूजा ने बार-बार उसको आश्वस्त किया कि तुम मेरे भाई का ख्याल रखो तुम्हारी शादी राजकुमार उर्फ पिंटू के साथ ही होगी। इस पर राजकुमार जब जब भरथानी गांव आता था तो उक्त युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता था। मामला धीरे-धीरे बढ़ता गया और युवती गर्भवती हो गई। तब उसने इसकी शिकायत पूजा से किया। पूजा ने कहा तुम चिंता मत करो मैं तुम्हारी शादी राजकुमार से करा दूंगी। परंतु मामला और आगे बढ़ा तो पूजा सहित राजकुमार ने शादी करने से इनकार कर दिया।
इस बात से आहत होकर पीड़ित युवती अपने परिजनों को सारी दास्तान बताई परिजनों ने जब इसकी शिकायत पूजा सहित राजकुमार उर्फ पिंटू के परिजनों से किया तो उल्टे लोग पीड़ित युवती को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया। अपने को असहाय समझ कर यूवती ने इंसाफ के लिए मडियाहू कोतवाली में सोमवार को तहरीर दिया। जिस पर पुलिस ने दुष्कर्मी युवक राजकुमार उर्फ पिंटू सहित अशोक सोनकर, उर्मिला, बाबू लाल, तारा देवी, पूजा देवी पत्नी जगदीश सोनकर सहित छः लोगो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दिया है।