जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की विधवा मां ने पुलिस से गुहार लगाई कि बेटी का हाथ पीले होने में एक माह का दिन बाकी है लेकिन एक गैर समुदाय के लड़के ने मेरी बेटी को लाखों रुपए के आभूषण समेत नगदी लेकर भगा ले गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भगाई गई लड़की की तलाश शुरू कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की विधवा महिला ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत किया कि मेरी बेटी 2 अप्रैल को बेलवा बाजार घरेलू सामान खरीदने के लिए गई थी। जहां से वह गायब हो गई। मेरे गांव के ही कुछ लोगों ने पवन कुमार चौरसिया के बेटे सुरजीत उर्फ कक्कू चौरसिया के साथ देर शाम देखा गया था। दूसरे दिन जब मेरी बेटी घर नहीं लौटी तो मैं पवन कुमार चौरसिया से मिलकर अपनी बेटी का पता पूछा तो उसने कहा कि कल शाम तक आ जाएगी लेकिन आजकल करते हुए कई दिन बीत गए। मामले में पवन कुमार चौरसिया कहते हैं कि इस मामले में मुझसे क्या मतलब है चुप नहीं बैठेगी और ज्यादा दौड़ोगीं तो गायब करवा देंगे।
विधवा महिला ने पुलिस को यह भी बताई कि 18 मई को बेटी की शादी पड़ी हुई है शादी के लिए बनाया गया 1 लाख 50 हजार का आभूषण और 20 हजार नगद भी उठा ले गई है। सूरजीत उर्फ पप्पू चौरसिया के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क करना चाहिए तो वह बंद है।
विधवा महिला ने कहा कि मेरी बेटी को बरामद कर सूरजीत से ही शादी करा दिया जाए। क्योंकि अब मेरी बड़ी बदनामी हो चुकी है और मेरे शौहर का इंतकाल भी हो गया है कोई घर देखने वाला नहीं है।
पुलिस ने उपरोक्त आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश में जुट गई है।