Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। नौ दिनों तक उपवास के बाद नौ कन्याओं को भोजन कराकर रामनवमी का मना रहे त्यौहार

जौनपुर। नौ दिनों तक उपवास के बाद नौ कन्याओं को भोजन कराकर रामनवमी का मना रहे त्यौहार

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र कोहरड़ गांव में माँ दुर्गा परमेश्वरी मंदिर पर चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन भक्‍तजन पूरे श्रृद्धा भाव से रामनवमी का त्यौहार मना रहे हैं। मां भगवती का उपवास कर रामनवमी के दिन कन्‍या पूजन के बाद कन्‍याओं को भोजन करवाया गया। इस दिन कन्‍याओं को भोजन करवाना सबसे शुभ फलदायी माना जाता है। जिसमें 2 वर्ष से लेकर 10 वर्ष के कन्याओं को भोजन कराया जाता है।

नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जय मां दूर्गा परमेश्वरी मंदिर के कोहड़र, लगधरपुर में चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों तक सुबह-शाम मां दूर्गा की आरती व पूजा पाठ करने के पश्चात् नवमी पर मंदिर पर हवन पूजन कर मां दुर्गा के नौ रुप समान नौ कन्याओं के पैरों को धोकर, चुनरी चढ़ाकर प्रसाद खिलाया गया। मंदिर परिसर में नौ दिनों तक सुबह-शाम मां दूर्गा की पूजा पाठ व आरती कर हवन पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कराया गया। जिसके बाद हर वर्ष की बात स्थापना दिवस मना कर अखण्ड रामायण पाठ एवं विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ हैं।

प्राचीन इस मंदिर की मान्यता है कि मंदिर में पूजा पाठ करने वाली महिला हो अथवा पुरुष सभी 9 दिन का व्रत रखकर अखंड उपवास का पालन करते है। जिसके पश्चात रामनवमी के दिन हवन पूजन के साथ अपनी व्रत को तोड़ती हैं और मां भगवती के बाल स्वरूप रूपी नौ कन्याओं को भोजन कराती है।
जिसका फल शुभदायी मानते हैं इससे मां पार्वती परमेश्वरी खुश होकर सारे दुःखों को दूर करने का काम करती
इस कार्यक्रम को गांव के सभी छोटे-बड़े महिला-पुरुष भक्तिभाव से सफल बनाते हैं। शाम को विशाल भंडारे का आयोजन ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से संपन्न होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!