जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर गांव स्थित पावर हाउस के सामने बाइक एवं कार में टक्कर हो जाने से बाइक पर सवार भाई एवं बहन गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों ने उठाकर उसे प्राइवेट अस्पताल में दिखाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
डेरारपुर गांव निवासी पप्पू प्रजापति का पुत्र आलोक कुमार प्रजापति अपने बहन संजना प्रजापति को प्रतियोगी परीक्षा दिलाने बीएनबी इंटर कॉलेज ले गया था।
जहां से 1:30 बजे वापस बाइक पर बैठा कर घर लौट रहा था। मिर्जापुर जौनपुर मार्ग के रानीपुर पावर हाउस के सामने पहुंचा था तभी एक सफेद रंग की कार साइड में क्रास कर रही थी उसी समय आलोक कुमार अपनी बाइक लेकर पहुंच गया और कार से टकरा गया। जिसके कारण बाइक पर बैठी बहन और भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने उठाकर बगल स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए दुर्घटना का मामला देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीएचसी मड़ियाहूं रेफर कर दिया।
कार और बाइक की टक्कर से कार का साईड विन्डो शीशा चूर चूर हो गया जिससे कार में भी काफी नुकसान हुआ। कार चालक ने दोनों घायलों का इलाज कराने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन भाई बहनों ने कार चालक के द्वारा इलाज कराने से इंकार कर दिया। जिसके बाद कार चालक मौके से चला गया।