Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। रामनवमी पर रामपुर बाजार में होगा हिंदुओं का शक्ति प्रदर्शन, निकलेगा शोभा यात्रा

जौनपुर। रामनवमी पर रामपुर बाजार में होगा हिंदुओं का शक्ति प्रदर्शन, निकलेगा शोभा यात्रा

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के रामपुर थाने पर रामनवमी की तैयारी को लेकर थानाध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं, क्षेत्र के व्यापारियों के साथ शांति कमेटी की बैठक बुलाकर चर्चा किया गया। बैठक में रामनवमी के दिन व्यापारी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा होने वाले शक्ति प्रदर्शन पर भी मंथन किया गया इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह जौनपुर भी मौजूद रहे।
बीते 5 वर्षों से रामपुर बाजार में चैत्र नवरात्र के रामनवमी पर भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के व्यापारी बैंड बाजा एवं डीजे के साथ राम नवमी पर कई झांकियां लेकर शोभायात्रा निकालते हैं। इस शोभायात्रा में तीर तलवार लाठियां तक लेकर युवा शक्ति प्रदर्शन भी दिखाते हैं।
जिसको लेकर रामपुर थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह एवं एडिशनल ग्रामीण एसपी शैलेन्द्र सिंह जौनपुर की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक रामपुर बाजारवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान बैठक में उपस्थित युवा व्यापारियों ने बताया कि एक दिन पूर्व बाजार में पूरे हिंदू घरों को भगवा झंडों से रंगा जाएगा। रामनवमी के दिन सुबह से 200 बाइक सवार पूरे बाजार में भ्रमण कर शाम की उठने वाले शोभायात्रा की निगरानी करेंगे।
रविवार की शाम दो बजे से कृषि फार्म से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में 200 बाइक सवार के अलावा बैंड बाजा, 10 डीजे के अलावा भारत माता की झांकी, बजरंग बली, रामचन्द्र जी की झांकी समेत अन्य झांकियां वाहनों पर सवार होकर शोभायात्रा के साथ चलेंगे। इसके अलावा दूरदराज से शोभायात्रा को देखने के लिए हजारों की संख्या में नर नारी भी मौजूद रहेंगे।
शोभायात्रा कृषि फार्म से चलकर ब्लॉक परिसर तक जाएगी उसके बाद वहां से लौटकर बरसठी रोड होते हुए पुराने कस्बे की रास्ते से रामलीला मैदान पर पहुंचकर शोभायात्रा लगभग 10:00 बजे रात समाप्त होगी।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष को आदेशित किया कि शोभा यात्रा के लिए रविवार को 12:00 बजे से रूट डायवर्जन जमालापुर बाबतपुर तिराहे से कर दिया जाए। शोभायात्रा में किसी भी प्रकार की विध्न न पहुंचे।
बैठक में श्यामधर मिश्रा, विनोद जायसवाल, हिप्पी जायसवाल, महेंद्र, राजकुमार सेठ, भाजपा मंडल अध्यक्ष शरद उपाध्याय महामंत्री रमेश दूबे, प्रभात तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!