Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बीजेपी के स्थापना दिवस पर निकाली शोभायात्रा

जौनपुर। बीजेपी के स्थापना दिवस पर निकाली शोभायात्रा

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के 42 वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को नगर में शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर पार्टी कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। वक्ताओं ने पार्टी की उपलब्धियां गिनाया।
खेतासराय मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र के नेतृत्व में शोभायात्रा पार्टी कैम्प कार्यालय से निकाली गई। नगर भ्रमण के बाद पुनः कार्यालय पहुंच कर शोभायात्रा का समापन हुआ। जहां मंडल अध्यक्ष द्वारा पार्टी का ध्वज फहराया गया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की कविता हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूगा, सुनाकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इस मौके पर महामंत्री मनीष गुप्ता, उपेन्द्रनाथ मिश्र, जगदम्बा पाण्डेय, संजय कुमार विश्वकर्मा, राजेश श्रीवास्तव, राधेश्याम गुप्ता, मिन्ता बिंद, मोखई बिंद, विनीता मौर्या, राजकेशर, नौशाद अहमद, कैलाश बिंद, उमाशंकर प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!