जौनपुर। 98 यूपी वाहिनी एनसीसी जौनपुर के कमान अधिकारी ले० कर्नल गोविंद सिंह कन्याल एवं प्रशासनिक अधिकारी ले० कर्नल मनजीत बुधवार के दिशा निर्देशन में विभिन्न विद्यालयों द्वारा नदियों एवं जलाशयों के साफ-सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर के एनसीसी केयरटेकर श्री जितेश सिंह के नेतृत्व में समस्त एनसीसी कैडेट्स ने गोमती नदी के घाटों एवं आसपास साफ सफाई का कार्यक्रम संचालित करते हुए आम जनों को इसे स्वच्छ रखने हेतु जागरुक किया। मड़ियाहूं महाविद्यालय मड़ियाहूं जौनपुर के एनसीसी अधिकारी प्रो. डा. सुरेश कुमार पाठक और बीएनबी इंटर कॉलेज मड़ियाहूं जौनपुर के अधिकारी शिव शंकर मिश्रा के नेतृत्व में संबंधित विद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स ने जलाशयों के साफ सफाई कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।