जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के चोरारी गांव पंचायत के राजस्व गांव जेठूपुर में पट्टेदारों की आवंटित जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने के मामले में शनिवार शाम पांच बजे बुल्डोजर चलवाकर पट्टेदारों के आवंटित जमीन पर कब्जा दिलवाया।
पांच वर्षों से पट्टे की आवंटित जमीन पर नहीं हो रहा था कब्जा
बताया जाता है कि ग्राम पंचायत चोरारी के राजस्व गांव जेठूपुर में आराजी संख्या 62 में अनीता पत्नी साहनाथ व इंद्रकला पत्नी शोभनाथ के नाम से 12 /12 एयर आवासीय पट्टा 2018 में दिया गया था। जिसमें गांव के ही रमाशंकर द्वारा सीआरओ के यहां पट्टा निरस्तीकरण का वाद दायर किया गया था। सीआरओ द्वारा 6 दिसंबर 2021 को पट्टा बहाल कर दिया गया।
शनिवार की शाम पट्टेदार अनिता और इन्द्रकला ने हाईकोर्ट का आदेश लेकर मड़ियाहूं तहसील पहुंचकर एसडीएम को जानकारी दी। उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह, घनश्याम शुक्ला ने फौरन भारी महिला पुलिस बल व राजस्व टीम के साथ बुल्डोजर लेकर मौके पर पहुंचकर पट्टे की आवंटित जमीन पर हुए अतिक्रमण को बुलडोजर लगवा हटा दिया गया। उसके बाद दोनों पट्टदारों को आवंटित जमीन पर रात 10 बजे तक बाउंड्री बनवा कर कब्जा करवाया गया।
पट्टेदारो द्वारा सरकारी जमीन पर किया था अतिक्रमण
मड़ियाहूं तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पट्टेदारों व उनके परिजनों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किया गया है। जिस को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही के तहत गिरा दिया गया।
इस तरह तहसील प्रशासन अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।