जौनपुर। रामपुर बाजार में केराकत विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक के प्रथम आगमन पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने विधायक को बैंड बाजे के साथ माला पहनाते हुए मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
रामपुर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबा राम चौरसिया के पार्टी कार्यालय पर केराकत विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक तूफानी सरोज अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया और विधायक बनने पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने उन्हें मिठाई खिलाई।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि समाजवादी पार्टी ना कभी टूटी है और ना कभी टूटेगा। परिवारवाद का नारा देने वाले भाजपा के लोग अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि उनका कोई परिवार है या नहीं है। अपराधियों को खत्म करने का नारा देने वाले योगी सरकार जौनपुर में ठेला खुमचा लगाकर जीवन यापन कर पेट पालने वालों पर ही अपना बुलडोजर चलाने का काम कर रही है। प्रदेश में चुनाव के वक्त ईवीएम बदलकर और जबरदस्ती गिनती रुकवा कर अपने प्रत्याशियों को जिताने का काम किया। अब समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को धमका कर उनके दरवाजे पर बुलडोजर खड़ा कराकर भय पैदा करने का काम कर रही हैं। जिससे एमएलसी के भाजपा उम्मीदवार ही निर्विरोध चुना जा सके। लेकिन समाजवादी पार्टी इस भय से डरने वाली नहीं है।
विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि आज प्रदेश में महंगाई भ्रष्टाचार से जनता पूरी तरह त्रस्त होती जा रही है। महंगाई से जनता परेशान है पेट्रोल प्रतिदिन 80 पैसे लेकर एक रूपये तक बढ़ रहे हैं पेट्रोल आम लोगों की जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। 15 दिनों में लगभग 14 रूपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। इसी तरह महिलाओं के घरों में चलने वाली घरेलू गैस भी महंगाई के बोझ के तले दबती जा रही है।
उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया कि इस बार समाजवादी पार्टी के साथ प्रदेश की जनता पूरी तरह साथ रही जितना कर सकती थी वह वोट देकर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने का प्रयास किया।
इस मौके पर बाबाराम चौरसिया, रमेश यादव नेता, बनारसी चौरसिया, राजेंद्र यादव, माटे यादव, रामू मौर्या, पूर्व प्रमुख कैलाश नाथ यादव, राजू चौरसिया, लालमन यादव, कैलाश नाथ यादव भदखिन, गुलाब चंद यादव एडवोकेट समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत किया।