जौनपुर (24जन.)। सरपतहा थाना क्षेत्र के सवायम गांव के नहर किनारे से चोरी की गयी पांच लाख नगद वह चोरी की गई 7.50 ग्राम सोना, जेवरात व चोरी के पैसे से खरीदी गयी होन्डा बाईक बरामद कर ली।
जानकारी के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच के प्रभारी स्वपनिल भुजबल कि छ: सदस्यीय टीम देर रात आरोपी सवायम गांव निवासी मंगल पुत्र मुन्ना चौहान की निशानदेही एवं परिवार वालों से लंबी पूछताछ के बाद घर से कुछ दूर स्थित एक छोटी नहर के किनारे प्लास्टिक बैग में पांच लाख नगद वह 7.50 ग्राम सोना व जेवरात जिसकी कीमत 24 लाख 75 हजार बतायी जा रही है को खेत मे खोदकर छुपा दिया था। पुलिस की लंबी पूछताछ के दौरान आरोपी टूट गया और पूरी घटना का बिंदुआर कबूल कर लिया। मुंबई क्राइम ब्रांच की माने तो आरोपी अपने चार पांच साथियो के साथ कुछ अन्य चोरियो को कबूल किया है। पुलिस की माने तो आरोपी चोरी के रुपये से एक मोटरसाईकिल 70 हजार में खरीदी थी और तीस हजार रुपए में अपने गांव के साथियों के साथ दारु मुर्गा में खर्च कर दिया शेष एक लाख रुपए अपने मित्र को दिया है जो फरार है। जेवरात में कुछ बरामद है कुछ अन्य चोरियों की घटनाओं की है जो नहीं मिला उसके लिए तलाश जारी है।
Home / Latest / जौनपुर। मुंबई क्राइम ब्रांच ने फरार आरोपी की निशानदेही पर पांच लाख नगद एवं जेवरात किया बरामद