जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र ओझापुर गांव में बरसात एवं घर का गंदा पानी निकालने के लिए गुरुवार की सुबह दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दिया सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ओझापुर गांव निवासी बलिस्टर प्रजापति ने बताया कि कुछ वर्षों पूर्व अपना मकान बनवाया था। पानी निकासी के लिए मकान निर्माण के समय ही हमारे परिजनों ने तीन फीट जमीन छोड़कर मकान निर्माण कराया था। जमीन छोड़ने से दो मकानों के बीच गली का रूप ले लिया है। उसी गली में हमारे घर का पानी बहता है। लेकिन दो दिनों से हमारा पड़ोसी तीर्थराज पटेल पुत्र रामबली पटेल हमारे जमीन को अपना जमीन बताकर अपने घर का गंदा पानी निकासी के लिए जबरजस्ती पाइप लगाकर गिराना चाहता है। गुरुवार की सुबह जब जबरदस्ती पाइप लगा रहे थे तो मैंने मना किया जिस पर हमसे और हमारे परिजनों से गाली गलौज करने लगे। जब हम गाली गलौज से मना किया गया तो मारपीट पर उतारू हो गए और हमारी पिटाई कर दिया। थानाध्यक्ष राम श्री गौतम ने पीड़ित बलिस्टर प्रजापति बकरीद लेकर हल्का सिपाही के मामले की जांच करवा रहे हैं।
मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच हो रही है। विवादित जमीन किसकी है राजस्व कर्मियों से भी जानकारी की जाएगी। उसके बाद जो भी व्यक्ति दोषी होगा कारवाई किया जाएगा।