जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील में स्थित ठा. मातिवार सिंह पीजी कॉलेज पूरा उत्तम सरौना जमालापुर के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर लगाया गया।
ठाकुर मातिवार सिंह पीजी कॉलेज पूराउत्तम जमालापुर के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर आदर्श सीताराम इंटर कॉलेज के प्रांगण में लगाया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज के प्रबंधक संजय सिंह के द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि प्रबंधक संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर समाज एवं छात्र छात्राओं में व्याप्त बुराइयों को दूर करना है। इसका लक्ष्य स्वयंसेवक-स्वयंसेविका के माध्यम से जाति पाति का बंधन तोड़कर एक साथ दूसरे छात्र से मानवता का संदेश देना है।
इस मौके पर शिविर के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें अस्पृश्यता, दहेज, बाल विवाह एवं गौ हत्या रोकने हेत नाट्य मंचन किया गया। इसके अलावा छात्रों ने विधानसभा चुनाव पर सबसे पहले मतदान फिर जलपान करने का नाट्य मंचन किया।
शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रीति सिंह, सुनील कुमार साहनी एवं सुरेंद्र कुमार ने साथी कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसके सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित कला संकाय, विज्ञान संकाय के अध्यापक प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।